आइ केन-आइ विल यानी मुझसे ये हो सकता है, मैं ये कर सकता हूं, मुझसे ये हो जाएगा। बात सही भी है, रिंग की दुनिया में ऐसी कोई चीज़ नहीं जो रोमन रेंस से न हो सके। रैसलमेनिया 31 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होने वाला था जिसके चलते माहौल तैयार करने के लिए ये बातें कहीं गई थी। मैच से पहले अपने प्रशंसकों का विश्वास जगाने के लिए रोमन ने कहा था कि मैं ये कर सकता हूं, मुझसे ये हो जाएगा। वैसे भी आत्मविश्वास के साथ प्रशंसकों को विश्वास आपके साथ हो, तो रिंग में कितना भी बड़ा रैसलर हो, आप की ऊर्जा अलग ही होती है।
Edited by Staff Editor