“ मैं न तो अच्छा आदमी हूं, मैं न ही बुरा आदमी, मैं आदमी हूं ”। यहां रेंस ने दर्शकों के सामने रैसलमेनिया 32 के अगले दिन ये बात कहीं थी। जब आपके पीछे प्रशंसकों की भीड़ होती है, तो आपको संभलकर बोलने की जरुरत होती है। रेंस भी बोलते वक्त अपने प्रशंसकों का ध्यान रखते हैं। इसलिए तो रेंस ने न अपने आपको अच्छा कहा और न ही बुरा। वो तो सिर्फ एक इंसान है, और प्रशंसकों के लिए एक हीरो। रेंस के कही हुई शीर्ष बातों से एक बात तो साफ है कि WWE का ये चमकता हुआ सितारा अपनी लोकप्रियता के सातवें आसमान पर है। यहां बस उनके बोलने भर की देर होगी, और अगले ही पल वो डायलॉग हिट हो जाएगा।
Edited by Staff Editor