पिछले सात दिन WWE फैंस के लिए काफी अच्छा रहे और आने वाले साल के लिए काफी अफवाह भी सामने आई। 2016 अब खत्म होने वाला है और अफवाह की माने तो 2017 में काफी कुछ होने वाला है। WWE के अगले साल रैसलमेनिया के लिए प्लान सामने आए, तो अंडरटेकर के रिटायरमेंट की खबर भी सामने आई। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज के लिए भी कई अफवाहें सामने आ रही है। आइए नजर डालते है इस हफ्ते की अफवाहों पर। 1- अंडरटेकर की रिटायरमेंट WWE ने हाल ही में अंडरटेकर की वापसी का ऐलान किया और उसके बाद से ही अफवाहों का बाज़ार तेज़ है। डैडमैन के रैसलमेनिया 33 में रैसल करने की उम्मीद है और उसके बाद वो रिटायरमेंट लें सकते है। उनके विरोधी के रूप में रैंडी ऑर्टन का नाम सबसे आगे है। ऑर्टन ने हाल में हील बने और उन्होंने वायट फैमिली को जॉइन कर लिया और WWE उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए तैयार कर रही है, क्योंकि वो उनके लिए एक सेफ रैसलर है। लेकिन उसी के साथ जॉन सीना का नाम भी सामने आ रहा है, क्योंकि जब बात अंडरटेकर के आखिरी विरोधी की हो, तो सीना से स्ट्रॉंग विरोधी कोई और नहीं हो सकता। 2- सैमी जेन वाने IC चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर पहले मिली अफवाह के अनुसार सैमी जेन का नाम इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर होंगे और आज रात रॉ में उन्होंने रुसेव को हराकर खुद को यह मौका दिलाया। अब आने वाले हफ्तों में इन दोनों का के बीच बिल्ड अप देखने को मिल सकता है और इससे दोनों ब्रैंड में तकरार भी बढ़ेगी। 3- असूका और फिन बैलर को लेकर अपडेट फिन बैलर की इंजरी WWE के लिए बहुत बड़ा धक्का था और उन्हें उसके बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी छोडनी पड़ गई। चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक रिंग से बाहर रहना पड़ेगा और उनकी रैसलमेनिया तक वापिस आने की उम्मीद है। हाल में जो अफवाहें सामने आ रही है, उसके मुताबिक WWE बैलर को रॉयल रंबल तक वापिस ला सकती है। लेकिन उनकी चोट को देखते हुए यह होना मुश्किल लगता है। दूसरी तरफ असूका को अभी भी NXT में रहना होगा, क्योंकि WWE अभी विमेन्स रैसलर को बिल्ड अप कर रही है। 4- शार्लेट की स्ट्रीक शार्लेट का हैल इन ए सैल में शार्लेट का साशा बैंक्स के खिलाफ जीतने का एक कारण यह भी था कि इससे फैंस में जिज्ञासा बनी रही। अफवाह के मुताबिक WWE साशा बैंक्स की हैल्थ को लेकर चिंतित थी और मैच के बाद उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए मदद की जरूरत पड़ रही थी। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि साशा की चोट कैसी है। एक और अफवाह के मुताबिक WWE साशा और नाया जैक्स के साथ काम नहीं करना चाहती और वो बेली और शार्लेट के बीच स्टोरीलाइन शुरू करना चाहती है। रही बात शार्लेट के पे-पर-व्यू स्ट्रीक की, तो वो रैसलमेनिया तक जारी रहेगी और उनके साथ किसी और को स्ट्रॉंग पुश मिलेगा। 5- 2017 के लिए प्लान जैसा की हमने पहले बताया कि WWE अगले साल रैसलमेनिया में कुछ बड़ा करना चाहती है। हमें रैसलमेनिया 33 में UFC स्टार देखने को मिल सकते है। रोंडा राऊजी ने दो साल पहले रैसलमेनिया में शिरकत की थी और WWE इस बार भी वैसा ही कुछ करना वाली है। अगले साल रैसलमेनिया से पहले WWE फैंस को परफ़ोर्मेंस सेंटर जाने की अनुमति दें सकता है। यह रैसलमेनिया से पहले होगा और WWE को इससे काफी फायदा भी हो सकता है। WWE ऐसा ही कुछ 2018 में भी करना चाहती है। लेखक- रंजिथ रवींद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता