पहले मिली अफवाह के अनुसार सैमी जेन का नाम इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर होंगे और आज रात रॉ में उन्होंने रुसेव को हराकर खुद को यह मौका दिलाया। अब आने वाले हफ्तों में इन दोनों का के बीच बिल्ड अप देखने को मिल सकता है और इससे दोनों ब्रैंड में तकरार भी बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor