Ad
शार्लेट का हैल इन ए सैल में शार्लेट का साशा बैंक्स के खिलाफ जीतने का एक कारण यह भी था कि इससे फैंस में जिज्ञासा बनी रही। अफवाह के मुताबिक WWE साशा बैंक्स की हैल्थ को लेकर चिंतित थी और मैच के बाद उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए मदद की जरूरत पड़ रही थी। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि साशा की चोट कैसी है। एक और अफवाह के मुताबिक WWE साशा और नाया जैक्स के साथ काम नहीं करना चाहती और वो बेली और शार्लेट के बीच स्टोरीलाइन शुरू करना चाहती है। रही बात शार्लेट के पे-पर-व्यू स्ट्रीक की, तो वो रैसलमेनिया तक जारी रहेगी और उनके साथ किसी और को स्ट्रॉंग पुश मिलेगा।
Edited by Staff Editor