Ad
जैसा की हमने पहले बताया कि WWE अगले साल रैसलमेनिया में कुछ बड़ा करना चाहती है। हमें रैसलमेनिया 33 में UFC स्टार देखने को मिल सकते है। रोंडा राऊजी ने दो साल पहले रैसलमेनिया में शिरकत की थी और WWE इस बार भी वैसा ही कुछ करना वाली है। अगले साल रैसलमेनिया से पहले WWE फैंस को परफ़ोर्मेंस सेंटर जाने की अनुमति दें सकता है। यह रैसलमेनिया से पहले होगा और WWE को इससे काफी फायदा भी हो सकता है। WWE ऐसा ही कुछ 2018 में भी करना चाहती है। लेखक- रंजिथ रवींद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor