जब भी मैच के लोकप्रिय करने की बात होती है तो रैस्लिंग कम्युनिटी इसे लेकर बंटी हुई है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आज लोकप्रिय मूव्स नहीं बचे। ऐसे कई मूव्स आज भी इस्तेमाल में हैं।
हम ऐसे ही लोकप्रिय मूव्स पर आज चर्चा करेंगे:
#5 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर को इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए न? लेकिन ये सही है, जब रैसलिंग मूव्स की बात करें तो लैसनर को हमेशा कम आँका गया है। लैसनर को WWE का बड़ा मॉन्स्टर दिखाया गया है जिससे कोई उलझना नहीं चाहता। इसने लैसनर को अपने बेहतरीन मूव्स के दिखावे को सीमित कर दिया है।
लेकिन अभी आप जाकर लैसनर के पुराने मैचेस देखिये। इस बार वें अपने विरोधी पर जिसतरह हावी होते हैं, उसे न देखकर ये देखिये वें उस मूव को कैसे निभाते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा की लैसनर को इस लिस्ट में जगह क्यों दी गयी है।
Published 23 Jun 2016, 17:36 IST