WWE में मूव्स को लोकप्रिय करनेवाले 5 रैसलर्स

जब भी मैच के लोकप्रिय करने की बात होती है तो रैस्लिंग कम्युनिटी इसे लेकर बंटी हुई है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आज लोकप्रिय मूव्स नहीं बचे। ऐसे कई मूव्स आज भी इस्तेमाल में हैं। हम ऐसे ही लोकप्रिय मूव्स पर आज चर्चा करेंगे: #5 ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर को इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए न? लेकिन ये सही है, जब रैसलिंग मूव्स की बात करें तो लैसनर को हमेशा कम आँका गया है। लैसनर को WWE का बड़ा मॉन्स्टर दिखाया गया है जिससे कोई उलझना नहीं चाहता। इसने लैसनर को अपने बेहतरीन मूव्स के दिखावे को सीमित कर दिया है। लेकिन अभी आप जाकर लैसनर के पुराने मैचेस देखिये। इस बार वें अपने विरोधी पर जिसतरह हावी होते हैं, उसे न देखकर ये देखिये वें उस मूव को कैसे निभाते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा की लैसनर को इस लिस्ट में जगह क्यों दी गयी है। #4 एजे स्टाइल्स

youtube-cover

एजे स्टाइल्स ने घूम-घूमकर कई जगह रैस्लिंग की है। अपने करियर में वें कई सुपरस्टार्स से मिले हैं और कईयों के साथ काम किया है। अब वें WWE में कमाल कर रहे हैं। हम सब उन्हें अच्छे रैसलर के रूप में जानते है लेकिन उनके लेकिन उनके किसी मूव को बेचने की काबिलियत को हमेशा कम आँका गया है। स्टाइल्स में अपने सामनेवाले को बहुत बड़ा दिखाने की काबिलियत है। #3 सैमी जेन

youtube-cover

स्टाइल्स की तरह ही सैमी जेन ने दुनिया भर में काम किया है। कई जगह वे मास्क पहनकर रैस्लिंग किया करते थे तो वहीँ WWE में वे बिना मास्क के रैस्लिंग करते हैं। इससे सेमी के प्रदर्शन में सुधार आया है। वे एक मूव को आसानी से बेच सकते थे और अब अपने चेहरों के भाव के कारण उन्होंने इस कला में महारत हासिल कर ली है। इसलिए सेमी जेन अभी एक बड़े बेबीफेस हैं। वें मूव्स इतने अच्छे करते हैं कि उनसे नफरत करना मुश्किल है। वैसे अभी WWE में सेमी की शुरुआत है और उन्हें बहुत लम्बा सफर तय करना है। #2 सैथ रॉलिन्स

youtube-cover

आपको पता था कहीं न कहीं सैथ रॉलिन्स का नाम ज़रूर आएगा। स्टिंग ने एक बार कहा था, उनके साथ काम करनेवाले सबसे अच्छे परफ़ॉर्मर हैं सैथ रॉलिन्स। इसके अलावा रॉलिन्स ने और भी कई स्टार्स के साथ काम किया है। रॉलिन्स अपने विरोधी को बढ़िया पुश देते हैं और उन्होंने इसका उदहारण डीन एम्ब्रोज़ के साथ फिउड में दिया है। सेमी जेन और सैथ रॉलिन्स में एक ही फर्क है, जब भी रॉलिन्स आते हैं तो हम। शील्ड ब्रेअकप के कारण हम उम्मीद करते हैं कि वे अच्छा करें। ये WWE के अच्छे बुकिंग का नतीजा था और इसका भरपूर श्रेय रॉलिन्स को भी दिया जाना चाहिए। #1 डॉल्फ ज़िगलर

youtube-cover

डॉल्फ ज़िगलर ने कई स्टार्स के साथ अच्छे मैचेस दिए हैं, ये उनकी काबिलियत के कारण संभव हो पाया। इसलिए ये कहा जा सकता है कि WWE में ज़िगलर ने कई मूव्स बेचे हैं। एक हद तक ये बात सही भी हैं। ज़िगलर ने कई मूव्स बेचे हैं। जिन दर्शकों ने उन्हें करीब से देखा है वे उनकी अहमियत जानते होंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि वें ये सब आसानी से कर लेते हैं। जितनी सरलता से वें सभी मूव्स करते हैं वो कमाल का है और बड़ा ही प्रभावशाली है। उन्होंने मूव्स को इतने अच्छे से दिखाए कि दर्शकों को यकीन होने लगा की उनकी बुकिंग में सुधार किया गया है। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी