Ad
Ad
स्टाइल्स की तरह ही सैमी जेन ने दुनिया भर में काम किया है। कई जगह वे मास्क पहनकर रैस्लिंग किया करते थे तो वहीँ WWE में वे बिना मास्क के रैस्लिंग करते हैं। इससे सेमी के प्रदर्शन में सुधार आया है। वे एक मूव को आसानी से बेच सकते थे और अब अपने चेहरों के भाव के कारण उन्होंने इस कला में महारत हासिल कर ली है। इसलिए सेमी जेन अभी एक बड़े बेबीफेस हैं। वें मूव्स इतने अच्छे करते हैं कि उनसे नफरत करना मुश्किल है। वैसे अभी WWE में सेमी की शुरुआत है और उन्हें बहुत लम्बा सफर तय करना है।
Edited by Staff Editor