आज का रॉ काफी खास रहा। फैंस जैसा चाहते थे थोड़ा बहुत वैसा ही हुआ। फैंस ने इस काफी पसंद किया। शो की शुरूआत की खास सैगमेंट से हुई थी। रोमन रेंस, समोआ जो, और ब्रॉन स्ट्रोमैन तीनों आपस में भिड़ गए और ये तब हुआ जब कर्ट एंगल ने फैटल 4 वे मैच की घोषणा समरस्लैम के लिए कर दी थी। विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी बेली और साशा के बीच शानदार मैच हुआ। बेली ने यह मैच जीता। और वो अब समरस्लैम में चैंपियशनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस का सामना करेंगी। इसके अलावा मेन इवेंट का मैच भी शानदार रहा। करीब 3 साल बाद रिंग में शील्ड की जैसी ऊर्जा दिखाई दी। सैथ और डीन एंब्रोज को साथ लड़ते देखना ब़ड़ी बात है। खैर रॉ के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#कर्ट एंगल (5/5)
कर्ट एंगल बैकस्टेज हों या फिर रिंग के अंदर। शो हमेशा हिट रहता है। शो की शुरूआत आज कर्ट एंगल ने की। उऩ्होंने फैटल 4 वे मैच का एलान जिस अंदाज में किया वो काफी शानदार था। शायद किसी को पता नहीं था की वो ऐसा करेंगे। लेकिन इसके बाद उनका गुस्सा भी सामने आया। समोआ जो को जिस तरीके से जवाब दिया वो भी देखने लायक था।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन(4/5)
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस शो की जान हो गए है। वो नहीं आते है तो फैंस को बिल्कुल मजा नहीं आता है। आज रोमन रेंस और समोआ जो को उन्होंने फिर पीट दिया। कर्ट एंगल की घोषणा के बाद रोमन रेंस ने उन्हें चांटा मारा लेकिन उऩ्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद तो फिर उनका विनाशक रूप देखने को मिला। सिक्योरिटी को भी उन्होंने रिंग के बाहर फेंक दिया।
#फिन बैलर(3/5)
लगता है फिन बैलर के दिन फिर से वापस आऩे वाले है। क्योंकि अब उन्हें धीरे धीरे पुश दिया जा रहा है। आज उनका मैच एलियास सैमसन के साथ था। वो शोल्डर में पट्टी बांध कर आए थे। क्योंकि पिछले हफ्ते उन्हें चोट लगी थी।लेकिन चोट के बावजदू उन्होंने खास प्रदर्शन किया। पूरे मैच में वो एलियास पर हावी रहे। हालांकि अंत में ब्रे वायट ने आकर उन्हें सिस्टर एबगिल दे दिया और वो हार गए।
#डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस(2/5)
इऩ दोनों की जोड़ी देखने के लिए हर कोई बेताब था। ऐसा लग रहा है जैस शील्ड अब दोबारा बन रही है। सैथ और डीन की जोड़ी ने मेन इवेंट में बहुत अच्छा काम किया। पुरानी शील्ड वाली ऊर्जा उनके ऊपर दिख रही थी। हालांकि रोमन रेंस का आना इसमें अभी बांकी है लेेकिन अब इन दोनों को एक दूसरे पर भरोसा जरूर हो गया।
#बेली(2/5)
एक बार फिर बेली चैंपियनशिप के लिए बड़े पीपीवी में गई है। फेैंस के बीच बेली बहुत ही प्रसिद्ध है। और आज भी उ्न्होंने वो ही किया। साशा बैंक्स को हराकर नंबर वन कंटेंडर का मैच उन्होंने जीता। अब बेली समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ चैंपियनशिप का मैच लडेंगी।