रॉ का आज का एपिसोड ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। फैंस ने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं। सभी ने ये सोचा था की ट्रिपल थ्रैट मैच के बीच में ब्रॉक लैसनर आएंगे लेकिन वो शो की शुरूआत मेें ही आ गए। इस शो के मेन इवेंट में बिग शो और बिग कैस का मैच रखा गया था। जो की कुछ खास नहीं था। वहीं एक ही स्टोरीलाइन जो चली आ रही है वो ही चल रही है। कुछ नया इसमें देखने को नहीं मिला। ट्रिपल थ्रैट मैच काफी शानदार हुआ। तीनों सुपरस्टार ने काफी अच्छा प्रदर्शऩ किया। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की।वहीं आज एक बार फिर सैथ रॉलिंस को बचाने डीन एंब्रोज पहुंचे। हालांकि वो उन्हें बचा नहीं पाए। उन्हें भी मार खनी पड़ी थी। खैर आज के एपिसोड में सभी सुपरस्टार ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे ही पांच सुपरस्टार की रेटिंग जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
#1 ब्रॉक लैसनर(5/5)
ब्रॉक लैसनर को इस लिस्ट के टॉप पर डालना जरूरी है। पॉल हेमेन ने आज ऐसी बात कह दी जिससे पूरा यूनिवर्स चौंक गया। उन्होंने कहा की अगर लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए तो वो WWE छोड़ देंगे। इसके बाद फैंस चौंक उठे।
#रोमन रेंस(4/5)
रोमन रेंस इस शो की जान है। आज उन्होंने मैच जीतकर ये बता दिया की यहां उनकी ही चलती है। वैसे तो समोआ जो और स्ट्रोमैन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में रोमन ने ही जीत हासिल की। रोमन ने मैच के अंतिम क्षणों में अच्छा प्रदर्शन किया। खासतौर पर चालाकी उन्होंने अच्छी दिखाई।
#हार्डी बॉयज(3/5)
रॉ टैग टीम डिवीजन में इस समय खतरनाक फाइट चल रही है। और वो आज भी देखने को मिला। हार्डी बॉयज ने पहले गैलोज और एंडरसन को हराया और उसके बाद द रिवाइवल को स्टेज पर जाकर मारा।
#सिजेरो (2/5)
आज सिजेरो को देखकर हर कोई ये ही कह रहा होगा की गुस्सा हो तो सिजेरो जैसा हो। बैकस्जेट में पहले उन्होंने सैथ रॉलिंस को उकसाया। और फिर जब शेमस के साथ मैच था तो रिंग के अंदर सैथ और डीन को बुरी तरह पीटा। उनका गुस्सा उनके लिए देखने लायक था।
#बेली(2/5)
बेली की चालाकी आज बहुत काम आई। नाया जैक्स को हराना काफी मुश्किल काम है। और आज उन्हों वो कर दिखाया। वो भी काउंट में। रिंग के बाहर एलेक्सा ब्लिस ने भी उऩ पर हमला किया । लेकिन बेली ने उसका जवाब दिया।