WWE Raw 31 जुलाई 2017: शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स की रेटिंग

004_RAW_07312017jg_0294--4595b48e44b5bb1d26d5c5181f2b9c90

रॉ का आज का एपिसोड ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। फैंस ने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं। सभी ने ये सोचा था की ट्रिपल थ्रैट मैच के बीच में ब्रॉक लैसनर आएंगे लेकिन वो शो की शुरूआत मेें ही आ गए। इस शो के मेन इवेंट में बिग शो और बिग कैस का मैच रखा गया था। जो की कुछ खास नहीं था। वहीं एक ही स्टोरीलाइन जो चली आ रही है वो ही चल रही है। कुछ नया इसमें देखने को नहीं मिला। ट्रिपल थ्रैट मैच काफी शानदार हुआ। तीनों सुपरस्टार ने काफी अच्छा प्रदर्शऩ किया। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की।वहीं आज एक बार फिर सैथ रॉलिंस को बचाने डीन एंब्रोज पहुंचे। हालांकि वो उन्हें बचा नहीं पाए। उन्हें भी मार खनी पड़ी थी। खैर आज के एपिसोड में सभी सुपरस्टार ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे ही पांच सुपरस्टार की रेटिंग जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

#1 ब्रॉक लैसनर(5/5)

ब्रॉक लैसनर को इस लिस्ट के टॉप पर डालना जरूरी है। पॉल हेमेन ने आज ऐसी बात कह दी जिससे पूरा यूनिवर्स चौंक गया। उन्होंने कहा की अगर लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए तो वो WWE छोड़ देंगे। इसके बाद फैंस चौंक उठे।

#रोमन रेंस(4/5)

113_RAW_07312017dg_1465--9cc96c83a90086bd14790548907a908f

रोमन रेंस इस शो की जान है। आज उन्होंने मैच जीतकर ये बता दिया की यहां उनकी ही चलती है। वैसे तो समोआ जो और स्ट्रोमैन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में रोमन ने ही जीत हासिल की। रोमन ने मैच के अंतिम क्षणों में अच्छा प्रदर्शन किया। खासतौर पर चालाकी उन्होंने अच्छी दिखाई।

#हार्डी बॉयज(3/5)

011_RAW_07312017cm_0197--4fcf356eb2dbf3b7412052157617d881

रॉ टैग टीम डिवीजन में इस समय खतरनाक फाइट चल रही है। और वो आज भी देखने को मिला। हार्डी बॉयज ने पहले गैलोज और एंडरसन को हराया और उसके बाद द रिवाइवल को स्टेज पर जाकर मारा।

#सिजेरो (2/5)

072_RAW_07312017cm_0572--eb5ec5f186f331a3388b4b2e08de5388

आज सिजेरो को देखकर हर कोई ये ही कह रहा होगा की गुस्सा हो तो सिजेरो जैसा हो। बैकस्जेट में पहले उन्होंने सैथ रॉलिंस को उकसाया। और फिर जब शेमस के साथ मैच था तो रिंग के अंदर सैथ और डीन को बुरी तरह पीटा। उनका गुस्सा उनके लिए देखने लायक था।

#बेली(2/5)

158_RAW_07312017cm_1422--ba18b31da340a87faed081397c1f635e

बेली की चालाकी आज बहुत काम आई। नाया जैक्स को हराना काफी मुश्किल काम है। और आज उन्हों वो कर दिखाया। वो भी काउंट में। रिंग के बाहर एलेक्सा ब्लिस ने भी उऩ पर हमला किया । लेकिन बेली ने उसका जवाब दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications