#ब्रॉन स्ट्रोमैन(4/5)
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस शो की जान हो गए है। वो नहीं आते है तो फैंस को बिल्कुल मजा नहीं आता है। आज रोमन रेंस और समोआ जो को उन्होंने फिर पीट दिया। कर्ट एंगल की घोषणा के बाद रोमन रेंस ने उन्हें चांटा मारा लेकिन उऩ्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद तो फिर उनका विनाशक रूप देखने को मिला। सिक्योरिटी को भी उन्होंने रिंग के बाहर फेंक दिया।
Edited by Staff Editor