#फिन बैलर(3/5)
लगता है फिन बैलर के दिन फिर से वापस आऩे वाले है। क्योंकि अब उन्हें धीरे धीरे पुश दिया जा रहा है। आज उनका मैच एलियास सैमसन के साथ था। वो शोल्डर में पट्टी बांध कर आए थे। क्योंकि पिछले हफ्ते उन्हें चोट लगी थी।लेकिन चोट के बावजदू उन्होंने खास प्रदर्शन किया। पूरे मैच में वो एलियास पर हावी रहे। हालांकि अंत में ब्रे वायट ने आकर उन्हें सिस्टर एबगिल दे दिया और वो हार गए।
Edited by Staff Editor