#डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस(2/5)
इऩ दोनों की जोड़ी देखने के लिए हर कोई बेताब था। ऐसा लग रहा है जैस शील्ड अब दोबारा बन रही है। सैथ और डीन की जोड़ी ने मेन इवेंट में बहुत अच्छा काम किया। पुरानी शील्ड वाली ऊर्जा उनके ऊपर दिख रही थी। हालांकि रोमन रेंस का आना इसमें अभी बांकी है लेेकिन अब इन दोनों को एक दूसरे पर भरोसा जरूर हो गया।
Edited by Staff Editor