रेसलमेनिया 1985 में शुरू हुई थी, इसमें मोहम्मद अली ने गेस्ट रेफ्री की भूमिका निभाई थी, तब से ही रेसलमेनिया एक सबसे बड़ा WWE इवैंट बन गया है। इस मेन इवैंट से कई सुपरस्टार का जन्म हुआ है। इतने स्टार्स और किसी मेन इवैंट से WWE को नहीं मिले हैं, जितने इस मेन इवैंट से मिले। इसलिए शायद इसे 'थिएटर ऑफ ड्रीम्स' भी कहा जाता है।
रेसलमेनिया से बने पाँच महान रेसलर:
#5 हल्क होगन
"हल्कामेनिया इज़ रनिंग वाइल्ड" - हल्क होगन की वजह से ही रेसलमेनिया शायद इतना प्रसिद्ध है, और शायद उन्ही की वजह से ये इतने लंबे समय से सफल है। हल्क होगन ने लगभग 10 सालों तक रेसलमेनिया में शिरकत करी। उन्होने आन्द्रे द जाइंट को रेसलमेनिया में ही हराया था। होगन के नाम ही रेसलमेनिया में सबसे ज़्यादा शिरकत करने का रिकॉर्ड है। वो 9 रेसलमेनिया में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होने अपनी आखरी रेसलमेनिया में दिखा दिया की वो क्यों रेसलमेनिया में सबसे बड़े चेहरे हैं, जब उन्होने द रॉक से लड़ाई करी। यह मैच रेसलमेनिया का सबसे बड़ा मैच था।
1 / 5
NEXT