#5 शॉन माइकल
Ad
उन्हे कुछ लोग मिस्टर रेसलमेनिया भी कहते हैं। जब भी शॉन माइकल रेसलमेनिया में आते हैं WWE फैंस काफी भावुक हो जाते हैं। अगर आपने नोटिस किया हो तो आपने देखा होगा की शॉन माइकल रेसलमेनिया में सबसे ज़्यादा बार लड़े हैं। उनसे ज़्यादा रेसलमेनिया में कोई भी नहीं लड़ा है। एचबीके की सबसे बड़ी खूबी यह है की वो मैच को काफी खास बना देते हैं। ऐसे ही जब उनका मुक़ाबला ब्रेट हार्ट, अंडरटेकर, और जैरीको से हुआ था, तो लोगों को यह मुक़ाबला काफी अच्छा लगा था। लोग आज भी इन मुकाबलों याद करते हैं। लेखक- शौनक, अनुवादक- नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor