WWE इतिहास में ट्रिपल एच के 5 सबसे यादगार पल

ट्रिपल एच एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने 20 साल के लम्बे करियर में 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं और साथ ही 7 बार रैसलमेनिया तथा 2 बार रॉयल रंबल जीता है। वो ना सिर्फ मैकमैहन परिवार के दामाद हैं बल्कि कम्पनी के टैलेंट रिलेशंस के साथ साथ NXT और 205 लाइव को भी बेहतर शो बना रहे हैं। उनके 20 साल लम्बे करियर में कई अद्भुत पल रहे हैं लेकिन हम सिर्फ 5 पलों की बात करेंगे जो वाकई खास थे:

#5 2002 में चोट से वापसी

2001 में ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हील ग्रुप की तरह काम कर रहे थे लेकिन उसी समय ट्रिपल एच के क्वाड में चोट आ गई जिसकी वजह से वो एकाएक बाहर हो गए। 2002 में ये रॉयल रंबल से पहले वापस आए और इन्होंने कर्ट एंगल को पैडिग्री देकर अपने फेस लुक की शुरुआत की, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया।

#4 2004 में एवोल्यूशन से रैंडी ऑर्टन को निकाला

ट्रिपल एच ने अपने करियर में कई ऐसे काम किये हैं जिससे उन्हें हील कहा जा सकता है, लेकिन सबसे ज़्यादा हैरान करने वाला पल तब आया जब 2004 में इन्होंने रैंडी ऑर्टन को एवोल्यूशन से बाहर कर दिया। वो पल सबकी उम्मीद से पहले आया जहां ट्रिपल एच ने थम्ब्स डाउन का इशारा किया और बतिस्ता ने रैंडी ऑर्टन को नीचे गिरा दिया जिसके बाद ट्रिपल एच ने ऑर्टन को पीटना शुरू कर दिया। ये पल स्टैफनी मैकमैहन से शादी करने से लेकर सैथ रॉलिंस को शील्ड से धोखा करवाने से अच्छा था।

#3 2006 के रैसलमेनिया 22 में जॉन सीना को आगे करना

अपने लम्बे करियर में ट्रिपल एच ने स्टोन कोल्ड, द रॉक, मिक फोली और रैंडी ऑर्टन जैसे रैसलर्स से लड़ाई की है, और कई बार मैच हारा भी है, जैसे कि रैसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन के हाथों मिली हार। लेकिन इनके करियर का महत्वपूर्ण पल तब आया जब 2006 में लोग सीना को पसंद नहीं करते थे, और ये सोच रहे थे कि ट्रिपल एच ही जीतेंगे, इन्होंने एक ज़बरदस्त चले मैच में सीना के STF के हाथों टैप-आउट कर दिया जिसके बाद सीना को काफी पुश मिला।

#2 1998 के रैसलमेनिया 14 के बाद DX का पुनर्निर्माण

इस समय स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल्स के बीच हुए मैच के बाद माइकल्स 4 साल के लिए बाहर हो गए और ये लगा कि सब खत्म हो जाएगा, लेकिन उनकी जगह ट्रिपल एच ने एक्स-पैक को शामिल लिया। लोगों को ये समझने में देर नहीं लगी की भले ही माइकल्स भले ही इस समय WWE के साथ नहीं है, लेकिन DX एक ग्रुप की तरह ज़रूर रहेगा जिसकी वजह से कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच और स्टोरीलाइन्स देखने को मिलीं।

#1 2016 में केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप देना

इस समय सैथ रॉलिंस अथॉरिटी के साथ थे और ट्रिपल एच अथॉरिटी के हेड, तो ये लगभग तय लग रहा था कि वो रॉलिंस को जीतने में मदद करेंगे, लेकिन उनकी जगह पर उन्होंने केविन ओवंस को विजेता बना दिया जिसकी वजह से एक नई कहानी शुरू हुई जिसमें फैंस को काफी एंटरटेनमेंट मिला। लेखक: माइक चिन; अनुवादक: अमित शुक्ला