#2 1998 के रैसलमेनिया 14 के बाद DX का पुनर्निर्माण
Ad
इस समय स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल्स के बीच हुए मैच के बाद माइकल्स 4 साल के लिए बाहर हो गए और ये लगा कि सब खत्म हो जाएगा, लेकिन उनकी जगह ट्रिपल एच ने एक्स-पैक को शामिल लिया। लोगों को ये समझने में देर नहीं लगी की भले ही माइकल्स भले ही इस समय WWE के साथ नहीं है, लेकिन DX एक ग्रुप की तरह ज़रूर रहेगा जिसकी वजह से कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच और स्टोरीलाइन्स देखने को मिलीं।
Edited by Staff Editor