[caption id="attachment_11900" align="alignnone" width="670"] रे मिस्टेरियो को चाहने वालों की कमी नही है[/caption] कुछ ही लोग WWE के इतिहास में बिना फैन के चाहने पर बेबीफेस के तौर पर काम करते आये हैं। रे मिस्टेरियो इसका एक अपवाद हैं। फैन रे को बहुत सालों से प्यार करते हैं। क्योंकि वे लूचा लेब्रिंग की स्टाइल में रेसलिंग करते हैं। फैन इस स्टाइल को काफी पसंद करते हैं, लेकिन अमेरिका में लूचा जैसा काम करने वाले बहुत ही कम हैं जैसाकि रे करते आये हैं। WCW और WWE में लूचा अंडरग्राउंड की स्टाइल में बहुत सारे लोग काम करते हैं। उनकी इस स्टाइल को बहुत सारे लोग नकल करते आये हैं। ऐसा करते वो एक झगड़ालू की तरह दिखाई पड़ते हैं। रे को इस बात का बहुत जल्द ही एहसास हो गया था की WWE उन्हें हिस्पैनिक लोगों को जोड़ने के लिए झगड़ालू के तौर पेश करना चाह रहा है। एड्डी गुरेरो ने अपने करियर के ज्यादातर भाग में ऐसा करते आये थे। एड्डी की मौत के बाद मिस्टेरियो एक पूर्ण बेबीफेस बन गये थे। रे को उनके फैन उन्हें बहुत चाहते थे ये बात WWE को भी पता थी और इसी वजह से उनकी मार्केटिंग हॉट रहती थी। रे ने अपने पूरे WWE करियर के दौरान एक झगड़े के आलावा कभी दूसरा झगड़ा नही किया और कम्पनी के लिए लम्बे समय तक काम करते रहे।