स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड में अंडरटेकर ने यह ऐलान किया था कि, वो रैसलमेनिया के अलावा भी नज़र आएंगे, और उसके बाद से ही क्राउड काफी उत्साहित हो गए था। अब ऐसा लग रहा है कि, वो रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स के साथ लड़ाई शुरू कर सकते है, और वो इस हफ़्ते स्मैकडाउन लाइव में नज़र आ सकते है। यह काफी निराश करने वाला था कि वापसी का ऐलान कर और धमकी देने के बावजूद वो अब तक नज़र नहीं आए। सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन लाइव की टीम जीती थी, लेकिन एजे स्टाइल्स के कारण टीम लगभग हार गई थी, और उन्होंने स्मैकडाउन 900 में अंडरटेकर को सही से इज्ज़त नहीं दी थी। अफवाह थी की डैडमैन TLC में दखल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हम साल के अंतिम एपिसोड के करीब है, और WWE उसे यादगार बनाना चाहेंगी। हमें टाइटल मैच देखने को मिलेंगे साथ में जॉन सीना की भी वापसी देखने को मिलेगी। इस शो का अंत तक अंडरटेकर को जरूर आना चाहिए।