लाइट बंद हो गई, और वापसी हुई द अंडरटेकर की। वैसे तो इसमें हैरान होने वाले बात नहीं थी, लेकिन इस बात की उम्मीद किसी ने की थी वो ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस के मैच में दखल देंगे, वो भी स्ट्रीक टूटने के डेढ़ साल बाद ? यह सबसे बड़ा सरप्राइज़ था, और इसके बाद लैसनर और डैडमैन के बीच दो मैच भी देखने को मिले, जिसमें हैल इन ए सैल में हुआ शानदार मैच भी शामिल था। वो टाइम गलत था, लेकिन फिर भी उनके आने से क्राउड़ को अच्छा लगा। यह एक ऐसा पल था जो एक रैसलिंग फैन कभी भी नहीं भूल सकता।
Edited by Staff Editor