1994 में हुए रॉयल रंबल में द अंडरटेकर को कास्केट के अंदर बंद कर दिया गया था, और वो चोट के कारण एक साल तक एक्शन से दूर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में टेड दी बाइस एक ऐसे शक्स को लाए, जो यह दावा करता था कि वो अंडरटेकर है, यह बात अलग है कि फैंस को पता था कि वो असली अंडरटेकर नहीं है। यह एक महीने तक चला और किसी ने भी इसके लिए कुछ नहीं बोला। असली डैडमैन ने पॉल बेरर के साथ समरस्लैम में वापसी की, और आते ही उन्होंने नकली अंडरटेकर को खत्म कर दिया। WWE के इतिहास के सबसे बेकार स्टोरीलाइन को भी खत्म किया। उस एंगल को खत्म करना जरूरी था। ब्राइन ली, जिन्होंने नकली अंडरटेकर का किरदार निभाया था, उनका ECW और WWE में काफी साधारण करियर रहा।
Edited by Staff Editor