2003 में हुए सर्वाइवर सीरीज के बाद अंडरटेकर कुछ समय के लिए WWE से दूर हो गए। रैसमेनिया से कुछ समय पहले केन के साथ चीजें उल्टी होनी शुरू हो गई, और उसका एक ही मतलब था कि अंडरटेकर वापिस आ रहे है। वो बदला लेना चाहेंगे। मई 2000 से नवंबर 2003 तक यह चला, अंडरटेकर ने एक अपना ही किरदार निभाया। फिर चाहे वो अमेरिकन बैडएस हो या फिर बिग एविल। लोग उनको वापस अपने रूप में आने के लिए कह रहे थे, और रैसलमेनिया 20 में वैसा ही हुआ। लाइट ऑफ हुई और पॉल बेरर के साथ डैडमैन नज़र आएं। टेकर ने उसके बाद केन से अपना बदला लिया, और उन्हें 10 मिनट के अंदर हरा दिया। वो मैच इतना अच्छा नहीं था, लेकिन 4 साल के गैप के बाद डैडमैन के वापस आने के लिए वो पल खास था।
Edited by Staff Editor