#1 विंस मैकमैहन - 1999
WWE उस समय काफी बड़ी बन चुकी थी जब विंस मैकमैहन ने रॉयल रंबल मैच को जीता था और इस कारण मैकमैहन की जीत से फैंस इतना गुस्सा नहीं हुए थे। WWE अपनी विरोधी कंपनी के खिलाफ मंडे नाइट वॉर ही जीत रही थी और उसके कुछ समय बाद ही WCW बंद हो गई थी।
हालांकि विंस मैकमैहन को रॉयल रंबल मैच जीतवाना कंपनी के सबसे घटिया फ़ैसलों में से एक था। विंस उस समय एक शानदार हील का काम कर रहे थे लेकिन इन्हें रॉयल रंबल जीताना समझदारी नहीं थी। इनकी जीत से तो फैंस भी ज्यादा खुश नहीं थे।
पिछले साल भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब शेन मैकमैहन ने “बेस्ट इन द वर्ल्ड” ट्रॉफी अपने नाम की थी। अगर विंस अपने परिवार की जीत ना करवा कर दूसरे रैसलर्स को मौका दें तो काफी अच्छा होगा।
Edited by Ankit