NXT कॉलअप के साथ फिउड
Ad
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि मंडे नाइट रॉ पर द शील्ड का मुकाबला करने के लिए कोई नहीं है, ऐसे में WWE चाहे तो NXT में मौजूद कई टैलेंट को मेन रोस्टर पर लाकर द शील्ड के साथ फिउड में शामिल करना चाहिए। यहीं चीज साल 2014 में वायट फैमिली ने की। अगर NXT से किसी ग्रुप को इसमें शामिल किया जाता है तो यह काफी शानदार होगा और इससे यंग टैलेंट को आने का मौका मिलेगा।
Edited by Staff Editor