सभी ब्रॉक लैसनर के पीछे पड़ जाएं
Ad
जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले 6 महीने से ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं, और ऐसी उम्मीद है कि जब भी वह टीवी पर आएंगे तो द शील्ड उनपर हमला करेंगे। ऐसे में जब द शील्ड का ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होना चाहिए। मैच के दौरान जब द शील्ड, लैसनर के साथ मुकाबला कर रही हो, तभी शील्ड के तीनों मेंबर में अकेले चैंपियनशिप जीतने के लिए बहस हो जाए और इसी दौरान लैसनर वापसी कर द शील्ड को हराकर एक बार फिर टाइटल जीत लें।
Edited by Staff Editor