#3. जिंदर महल
![<p>](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/12/23582-15457462550848-800.jpg 1920w)
जिंदर महल के लिए 2017 तो सपनों सरीखा रहा था। एक नए अवतार में सिक्स पैक एब्स के साथ जिंदर देखने में काफी बदले हुए नजर आ रहे थे। उनको पुश दिया गया और बैकलैश में वह चैंपियन बनें। उनकी माइक स्किल्स और प्रोमो देने की क्षमता भी पहले से बेहतर नजर आ रही थी।
हालांकि वह एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप मैच तो हार गए लेकिन फिर भी उम्मीद थी कि उनको कम से कम मिड कार्ड चैंपियनशिप की रेस में रखा जाएगा। वैसे भी वह टॉप कार्ड के लिए फिट नहीं थे।
2018 में वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में रॉ में ट्रांसफर हुए और जैफ हार्डी के हाथों वह चैंपियनशिप भी गवां बैठे। इसके बाद वह अपने पुराने काम एक जॉबर के रूप में ही नजर आए हैं हालांकि वह बाकी जॉबर लेवल के सुपरस्टार्स से ऊपर हैं। जिंदर के लिये 2018 आसमान से जमीन पर गिरने जैसा रहा है।