दो दशक से लंबे करियर में ट्रिपल एच ने काफी सफलता हासिल की और साथ में ही उन्होंने कई सुपरस्टार्स के करियर को भी बनाया। कंपनी के चेयरमैन की बेटी से शादी करना हो, या फिर 14 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना हो यह ना सिर्फ यह दिखाते है कि वो सबकी मदद करते है, बल्कि वो साथ में कंपनी को भी चलाते हैं। 90 के दशक में बैकस्टेज उनका किरदार काफी बढ़ गया था। रैसलमेनिया 12 में अल्टिमेट वॉरियर द्वारा बुरी तरह हारने से रैसलमेनिया 31 में स्टिंग को हराने तक हंटर ने काफी कुछ किया है। हालांकि इस बीच ट्रिपल एच के काफी दुश्मन भी बढ़े और ऐसे कई पूर्व सुपरस्टार्स है, जो हंटर से नफरत करते हैं। इस लिस्ट में नज़र डालते हैं 5 पूर्व सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच से नफरत करते हैं।
1- अल्बर्टो डैल रियो
अल्बर्टो डैल रियो के करियर का सबसे बड़ा डाउनफॉल यह है कि वो कभी भी नॉर्थ अमेरिकन के दर्शकों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इसमें सारी गलती उनकी है या फिर उनकी, जिन्होंने डैल रियो को इस जगह रखा।
WWE से जाने के बाद अल्बर्टो डैल रियो ने कई बार रिकॉर्ड पर कहा है कि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच काफी भेदभाव करते हैं। इसी चीज़ को अल्बर्टो डैल रियो के पर्सनल इनरिंग अनाउंसर रिकार्डो रोड्रिगेज ने भी कहा है।
2- मिस्टर कैनेडी
मिस्टर कैनेडी के WWE के साथ सफर की काफी बात हुई है, खासकर रैंडी ऑर्टन की कैनेडी को लेकर शिकायतें भी सामने आई, जिसके बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया।
मिस्टर कैनेडी ने TNA में खुद को मिस्टर एंडरसन के रूप में पेश किया है और वहाँ दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि वो ट्रिपल एच के बहुत बड़े फैन नहीं है।
3- स्कॉट स्टाइनर
स्कॉट स्टाइनर WCW में स्टर थे और जब उनका टाइम WWE में आया, तो सबको उम्मीद थी कि वो यहाँ पर सफल जरूर होंगे। हालांकि ट्रिपल एच के साथ बेकार मैच के बाद फैंस के अंदर उनकी लोकप्रियता कम हो गई। यह दोनों कई पीपीवी में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए, लेकिन हंटर जहां टॉप गाए बने, तो स्टाइनर मिड कार्ड तक ही रह गए। NicksStrengthAndPower.com से इंटरव्यू के दौरान स्कॉट स्टाइनर ने WWE की आलोचना की। स्टाइनर से जब WWE छोड़ने का कारण पूछा गया तो वह इस बात को कहने में जरा भी नहीं हिचके कि उनकी पुरानी दुश्मनी के कारण उन्होंने कंपनी छोड़ दी। स्टेनर ने कहा कि "कौन प्रभारी है और कौन इसे चलाता है, आप जानते हैं, यहां पर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के रुप में दो बड़े अजीब लोग हैं"
4- रायबैक
पिछले साल जब रायबैक ने WWE को अलविदा कहा, उसके बाद से ही उन्होंने लगातार ट्रिपल एच और WWE अधिकारी पर निशाना साधा और बहुत ज्यादा भला बुरा कहा। दरअसल हमेशा एक बात कहीं जाती थी कि विंस मैकमैहन को बिग गाए काफी पसंद है और रायबैक उस श्रेणी में आते भी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें WWE में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच उनकी ट्रिपल एच के साथ अनबन की खबर भी सामने आई और आखिरकार उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया।
5- सीएम पंक
सीएम पंक और WWE की स्टोरी को बार-2 बताने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई अपने आप को रैसलिंग फैन कहता है और वो इस कहानी से रूबरू नहीं है, तो वो असली रैसलिंग फैन नहीं है।
ट्रिपल एच कभी भी सीएम पंक को पसंद नहीं करा और ना ही सीएम पंक ने ट्रिपल एच को पसंद किया। उनके सबसे अच्छे सालों में ट्रिपल एच ने सीएम पंक को ऊपर आने नहीं दिया और उसके बाद पंक ने हंटर के साथ खराब रिश्तों के चक्कर में कंपनी को छोड़ दिया।