1- अल्बर्टो डैल रियो
अल्बर्टो डैल रियो के करियर का सबसे बड़ा डाउनफॉल यह है कि वो कभी भी नॉर्थ अमेरिकन के दर्शकों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इसमें सारी गलती उनकी है या फिर उनकी, जिन्होंने डैल रियो को इस जगह रखा।
WWE से जाने के बाद अल्बर्टो डैल रियो ने कई बार रिकॉर्ड पर कहा है कि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच काफी भेदभाव करते हैं। इसी चीज़ को अल्बर्टो डैल रियो के पर्सनल इनरिंग अनाउंसर रिकार्डो रोड्रिगेज ने भी कहा है।
Edited by Staff Editor