3- स्कॉट स्टाइनर
स्कॉट स्टाइनर WCW में स्टर थे और जब उनका टाइम WWE में आया, तो सबको उम्मीद थी कि वो यहाँ पर सफल जरूर होंगे। हालांकि ट्रिपल एच के साथ बेकार मैच के बाद फैंस के अंदर उनकी लोकप्रियता कम हो गई। यह दोनों कई पीपीवी में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए, लेकिन हंटर जहां टॉप गाए बने, तो स्टाइनर मिड कार्ड तक ही रह गए। NicksStrengthAndPower.com से इंटरव्यू के दौरान स्कॉट स्टाइनर ने WWE की आलोचना की। स्टाइनर से जब WWE छोड़ने का कारण पूछा गया तो वह इस बात को कहने में जरा भी नहीं हिचके कि उनकी पुरानी दुश्मनी के कारण उन्होंने कंपनी छोड़ दी। स्टेनर ने कहा कि "कौन प्रभारी है और कौन इसे चलाता है, आप जानते हैं, यहां पर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के रुप में दो बड़े अजीब लोग हैं"
Edited by Staff Editor