4- रायबैक
पिछले साल जब रायबैक ने WWE को अलविदा कहा, उसके बाद से ही उन्होंने लगातार ट्रिपल एच और WWE अधिकारी पर निशाना साधा और बहुत ज्यादा भला बुरा कहा। दरअसल हमेशा एक बात कहीं जाती थी कि विंस मैकमैहन को बिग गाए काफी पसंद है और रायबैक उस श्रेणी में आते भी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें WWE में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच उनकी ट्रिपल एच के साथ अनबन की खबर भी सामने आई और आखिरकार उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor