WWE में डील पाने के लिए कई रैसलर्स ने मेहनत की, लेकिन कई रैसलर्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया
Advertisement
रैसलर्स के लिए WWE एक संभावित इंडस्ट्री है, जहां रैसलर्स पिछले दो दशक से फेम के साथ-साथ पैसे कमा रहे हैं। ये इंडस्ट्री दुनिया भर में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का केंद्र रहा है। इस इंडस्ट्री के प्लेटफॉर्म पर रैसलर्स को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है।
इंडस्ट्री के प्रभाव ने हर रैसलर के लिए सबसे बेहतरीन जगह बनाई है, जहां रैसलर्स ने अपने करियर में WWE के साथ डील करने के लिए काम किया है, वहीं कुछ हैं जिन्होंने इसे पाने की कोशिश नहीं की।
कोटा इबुशी
जापानी रैसलर WWE क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट के पसंदीदा कंटेडर रहे हैं। इबुशी ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप में टी.जे.पर्किंस के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था।
उन्होंने NXT की डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने टी.जे पर्किंस के साथ टीम बनाई थी। लेकिन वो हार गए थे, जिसके बाद इबुशी को निराशा हुई।
दरअसल कई हार मिलने के बावजूद भी, इबुशी ने WWE में अपने करियर की शुरुआत की और शानदार परफॉर्मेंस दी। इबुशी के साथ WWE में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में काफी अटकले आ रही थी, लेकिन उन्होंने आखिर में WWE के साथ डील करने से मना कर दिया।
एक इंटरव्यू में, इबुशी ने बताया कि WWE ने उन्हें पैसों के साथ 5 साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन करने को कहा, लेकिन उन्होंने साइन करने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रो-रैसलिंग जापान में ध्यान देना था।