5 टॉप रैसलर्स जिन्हें WWE वर्ल्ड कप जीतना चाहिए

Ent

WWE ने सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel पीपीवी इवेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह इवेंट दो नवंबर को किंग फाहद इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी भी सऊदी अरब में हुआ था। Crown Jewel दूसरा ऐसा पीपीवी है जो सऊदी अरब में होने वाला है। इस पीपीवी के लिए WWE ने पहली बार वर्ल्ड कप की घोषणा की है जो कि दुनिया के बेस्ट रैसलर को दी जाएगी। हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें कितने रैसलर्स मुकाबला करेंगे। खैर हम उम्मीद करते हैं कि ये वर्ल्ड कप काफी शानदार हो। हमारी नज़र में 5 ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन 5 रैसलर्स पर जिन्हें ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।

एंड्राडे अल्मास- मैक्सिको

एंड्राडे अल्मास ने जब से स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू किया है तब से वह मेन इवेंट में आने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं। हमारे ख्याल से वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए सबसे शानदार रहेगा और मेन इवेंट पर एंट्री करने का इससे अच्छा मौका उनके लिए और कोई नहीं होगा। आपको बता दें कि एंड्राडे अल्मास NXT चैंपियन रह चुके हैंय़ इसके अलावा वह कोपा जूनियर भी जीत चुके हैं। हमारे ख्याल से अल्मास वर्ल्ड कप जीतने के सबसे बड़े हकदार हैं।

शिंस्के नाकामुरा- जापान

Enter cap

कई फैंस का मानना है कि शिंस्के नाकामुरा का WWE में समय खराब हो रहा है। रॉयल रंबल 2018 जीतने के बावजूद शिंस्के नाकामुरा को उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। नाकामुरा को मेन इवेंट पर अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। अगर शिंस्के नाकामुरा वर्ल्ड कप जीतते हैं तो ये जीत उन्हें मेन रोस्टर पर मजबूत करेगी और उनकी पिछली असफलताओं को भुला देगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने जापान के सबसे टैलेंटड रैसलर्स शिंस्के नाकामुरा का यूज अच्छी तरह से नहीं किया।

पीट ड्यूनी- इंग्लैंड

Ent

पीट ड्यूनी पिछले 480 दिनों से यूके चैपियन बने हुए हैं और अगर वह वर्ल्ड कप जीतने हैं तो यह पीट ड्यूनी और NXT UK ब्रांड के लिए बड़ी बात होगी। पीट ड्यनी के वर्ल्ड कप जीतने के काफी फैंस उन्हें अच्छी तरह से जान जाएंगे क्योंकि अभी भी फैंस उन्हें कम जानते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि पीट ड्यूनी का भविष्य NXT UK और WWE मेन रोस्टर पर काफी शानदार होने वाला है। सभी को उम्मीद है कि वह भविष्य में WWE चैंपियन बनेंगे।

केविन ओवंस- कनाडा

<p>

केविन ओवंस के साल 2018 अभी तक काफी खराब रहा है। पिछले साल केविन ओवंस हैल इन ए सैल के मेन इवेंट शो में नज़र आए थे लेकिन इस साल तो वह शो से ही गायब रहे। केविन ओवंस को वापस ट्रैक लाने के लिए वर्ल्ड कप अच्छा विकल्प है और वह यह वर्ल्ड कप जीतने है तो उन्हें मेन रोस्टर पर शानदार वापसी करने का मौका मिल जाएगा।

फिन बैलर

Enter

फिन बैलर ने चोट के बाद साल 2017 में वापसी की लेकिन इस वापसी के बाद से वह मिड कार्ड में फंस गए। मेन रोस्ट पर उनके लिए कोई भी बड़ा मुकाबला बुक नहीं किया गया। फैंस का मानना है कि WWE उनके टैलेंट को खराब कर रहा है। WWE को चाहिए कि फिन बैलर रॉ के मेन इवेंट स्टार के रूप में लाना चाहिए क्योंकि यही उनकी असली जगह है और इसके लिए वर्ल्ड कप उनकी मदद कर सकता है। बैलर को मेन इवेंट स्टार के रूप वापसी करने के लिए वर्ल्ड कप जरूर जीतना चाहिए। लेखक: जॉर्डन स्टाइन्स, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications