शिंस्के नाकामुरा- जापान
कई फैंस का मानना है कि शिंस्के नाकामुरा का WWE में समय खराब हो रहा है। रॉयल रंबल 2018 जीतने के बावजूद शिंस्के नाकामुरा को उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। नाकामुरा को मेन इवेंट पर अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। अगर शिंस्के नाकामुरा वर्ल्ड कप जीतते हैं तो ये जीत उन्हें मेन रोस्टर पर मजबूत करेगी और उनकी पिछली असफलताओं को भुला देगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने जापान के सबसे टैलेंटड रैसलर्स शिंस्के नाकामुरा का यूज अच्छी तरह से नहीं किया।
Edited by Staff Editor