पीट ड्यूनी- इंग्लैंड
पीट ड्यूनी पिछले 480 दिनों से यूके चैपियन बने हुए हैं और अगर वह वर्ल्ड कप जीतने हैं तो यह पीट ड्यूनी और NXT UK ब्रांड के लिए बड़ी बात होगी। पीट ड्यनी के वर्ल्ड कप जीतने के काफी फैंस उन्हें अच्छी तरह से जान जाएंगे क्योंकि अभी भी फैंस उन्हें कम जानते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि पीट ड्यूनी का भविष्य NXT UK और WWE मेन रोस्टर पर काफी शानदार होने वाला है। सभी को उम्मीद है कि वह भविष्य में WWE चैंपियन बनेंगे।
Edited by Staff Editor