केविन ओवंस- कनाडा
केविन ओवंस के साल 2018 अभी तक काफी खराब रहा है। पिछले साल केविन ओवंस हैल इन ए सैल के मेन इवेंट शो में नज़र आए थे लेकिन इस साल तो वह शो से ही गायब रहे। केविन ओवंस को वापस ट्रैक लाने के लिए वर्ल्ड कप अच्छा विकल्प है और वह यह वर्ल्ड कप जीतने है तो उन्हें मेन रोस्टर पर शानदार वापसी करने का मौका मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor