#2 ब्रूनो सैमार्टिनो
ब्रूनो सैमार्टिनो के कारण ही WWE आज इतनी बड़ी कम्पनी बन सकी है। सैमार्टिनो को 'द लिविंग लेजेंड' का टाइटल दिया गया था। उन्हें अबतक के सबसे महान प्रोफेशनल रैसलर्स के तौर पर गिना जाता है। उनका ताकतवर बेयर हग फिनिशिंग मूव काफी मशहूर है। दो बार टाइटल जीतने के दौरान - उन्होंने WWWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को 11 सालों (4,040) से ज्यादा समय तक अपने पास रखा था और 2,803 तक इन्होंने चैंपियनशिप अपने पास रखकर सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी बनाया।
Edited by Staff Editor