मनी इन द बैंक पीपीवी में अब काफी कम समय बाकी रह गया है। WWE ने इसे सफल बनाने के लिए शानदार मैचों को बुक किया है। पीपीवी में कई चैंपियनशिप मैच, नॉन टाइटल मैच और दो मनी इन द बैंक मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। फैंस भी कई सारे मैचों को लेकर उत्साहित हैं। पीपीवी को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है। हम फैंस को मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू को लेकर सबसे बड़े अफवाह जो सामने आ रही है, वो है कि गोल्डबर्ग का एतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने वाली असुका को कार्मेला हराएंगीं। इस मैच में कार्मेला या तो क्लीन जीत हासिल करेंगीं, नहीं तो वो इस मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए भी अपने नाम कर सकती हैं। इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जहां मैंस मनी इन द बैंक मैच का विजेता स्मैकडाउन से होगा, तो विमेंस मनी इन द बैंक मैच मैच को रॉ की सुपरस्टार (साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस, एम्बर मून और नटालिया) अपने नाम करेगीं। हालांकि पीपीवी में सबसे बड़ा उलटफेर रॉ विमेंस चैंपिनयशिप मैच में देखने को मिल सकता है। रोंडा राउजी जहां नाया जैक्स को हराते हुए WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीत सकती हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद नटालिया मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैंं।