WWE के लिए यह काफी बड़ा हफ्ता था,जिसमें की काफी कुछ हुआ। सबसे पहले WWE ड्राफ्ट जिसका इंतज़ार काफी समय से था, उसके बाद बैटलग्राउंड के रूप में एक सफल पे-पर-व्यू और अब WWE के ऊपर सकभी निगाहें टिक गई है कि वो कैसे सबकी उम्मीदों पर खरे उतरते है। इस हफ्ते बहुत कुछ दांव पर था और आगे भी रहने वाला है, इसी कारण इंटेरनेट पर भी इस समय WWE के इवेंट्स ही ट्रेंड कर रहे हैं। उसका सारा श्रेय जाता हैं, पिछले हफ्ते के बिजी कार्यक्रम को, अब अफवाहों के आने से बाज़ार और भी गर्म हो गया हैं। आइये नज़र डालते है, इस हफ्ते की अफवाहों और उनके विश्लेषण पर। 1- ग्रैन मैटालिक और कोटा इबुशी की मेन रोस्टर में एंट्री WWE क्रूजवेट डिविजन अब मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होगा, इसका आधिकारिक ऐलान हो ही गया। इसके बाद WWE अपने कुछ सुपरस्टार्स को सीधे मेन रोस्टर में ला सकती हैं। ग्रैन मैटालिक और कोटा इबुशी क्रूजवेट क्लासिक के खत्म होने के बाद वो अपना मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं। WWE इस लिस्ट में और भी नाम जोड़ सकता है, इसमें कैडरिक एलेक्जेंडर और अकीरा टोजावा का नाम सबसे ऊपर हैं। हाल ही में इस बात पर भी गौर किया गया था कि CWC खत्म होने के बाद तजिरी WWE के साथ हमेशा के लिए करार कर सकते है। इन सब टैलंट के मौजूदा रोस्टर में आने से, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रूजवेट डिवीजन कहाँ तक पहुंचता हैं। 2- ब्रे वायट को ड्राफ्ट में कम महत्व मिलने का कारण सिजेरो को ड्राफ्ट में कम महत्व मिलने का करण तो उनको मिल रही बैकस्टेज हीट थी। इसके बाद सिजेरो को काफी पुश मिल सकता है, क्योंकि विंस मैकमैहन को वो सुपरस्टार काफी पसंद है, जो अपने लिए खड़े होते हैं। ब्रे वायट एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्हें ड्राफ्ट में कम महत्व दिया गया, उन्हें मैट हार्डी के खिलाफ ट्वीट करना महंगा पड़ा। जब WWE ने TNA के फाइनल डिलीशन से मिलता जुलता एक सेगमेंट दिखाया, जिसमें मैट और जैफ हार्डी दोनों शामिल थे, उसके बाद मैट और ब्रे दोनों में ट्विटर पर लड़ाई हो गई। 3- बिग शो Vs शैक बिग शो और शैक ओ नील के बीच होने वाले संभावित मुक़ाबले के लिए अफवाहें तेज़ हैं और यह बात हर हफ्ते के साथ मजबूत होती जा रही हैं। ताज़ा अफवाहों की मानें तो WWE विकेंड के दौरान शो Vs शैक के मैच के मैच का विज्ञापन दिया है। इस मैच का होना लगभग तय है और WWE इसे आने वाले हफ्तों में प्रोमोट करना शुरू कर सकती हैं। बिग शो को रॉ में ड्राफ्ट किया है और आने वाले हफ्तों में बिग शो को अच्छी बुकिंग मिल सकती हैं, ताकि WWE रैसलमेनिया में होने वाले शो Vs शैक के बीच होने वाले मैच को बड़ा बना सके। 4- ड्राफ्ट के प्लान इस साल का ड्राफ्ट काफी सफल साबित हुआ। इसकी सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE ड्राफ्ट को यहाँ से कहाँ लेकर जाता है। सबसे पहले तो यह प्लान था कि ब्रॉक लैसनर को ड्राफ्ट में सबसे चुना जाना था, लेकिन उनके डोप टेस्ट में फेल होने के कारण द बीस्ट को वो लाइम लाइट नहीं दी गई, जोकि उन्हें दी जानी थी। द अंडरटेकर को भी ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया, इसका मतलब वो शायद रिटायर हो चुके हैं। इसके साथ ही वो किसी ब्रैंड का चेहरा नहीं होंगे। अफवाहों की मानें तो WWE ड्राफ्ट को हर साल इसी समय में कराएगा। 5- अल्बेर्टों डैल रियो की विदाई अल्बेर्टों डैल रियो और WWE के बीच का रिश्ता जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि दोनों ही मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं। सबको याद हो तो अल्बेर्टों डैल रियो ने WWE में एंट्री के बाद थोड़ा ब्रेक लिया था और हाल ही में वो प्रोमोशन के लिए वापस आए थे। हालांकि जो चीजें उनके और पेज के साथ हो रही है, उसे देखते हुए, उन्होंने वापस जाने का मन बना लिया हैं। अगर वो WWE को छोड़ना चाहते है, तो यह अक्तूबर के बाद ही हो सकता है, क्योंकि तभी उनका कांट्रैक्ट खत्म होगा, लेकिन ब्रैंड स्पलिट के बाद चीजें बदल सकती हैं।