इस साल का ड्राफ्ट काफी सफल साबित हुआ। इसकी सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE ड्राफ्ट को यहाँ से कहाँ लेकर जाता है। सबसे पहले तो यह प्लान था कि ब्रॉक लैसनर को ड्राफ्ट में सबसे चुना जाना था, लेकिन उनके डोप टेस्ट में फेल होने के कारण द बीस्ट को वो लाइम लाइट नहीं दी गई, जोकि उन्हें दी जानी थी। द अंडरटेकर को भी ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया, इसका मतलब वो शायद रिटायर हो चुके हैं। इसके साथ ही वो किसी ब्रैंड का चेहरा नहीं होंगे। अफवाहों की मानें तो WWE ड्राफ्ट को हर साल इसी समय में कराएगा।
Edited by Staff Editor