Ad
बैकी लिंच इस समय चोट के कारण बाहर है और अगर हम अफवाहों की माने तो नवंबर 8 को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच से पहले वापस नहीं आएंगी। जब तक टाइटल बैकी के ही पास रहेगा। पेज भी इस हफ्ते अफवाहों में रही और वो WWE से बाहर जाने का रास्ता तलाश रही है। हालांकि वो कानूनी तरीके से ही हटना चाहती है। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए WWE कुछ सुपरस्टार्स को दोहरी भूमिका में लाना चाहती है।
Edited by Staff Editor