पिछले 5 सालों में WWE की 5 सबसे बेहतरीन टीमें

ajclub2-1-1488032676-800
रैसलिंग में स्टेबल(टीम) को आमतौर पर तीन या अधिक लोगों की एक टीम या ग्रुप के रूप में परिभाषित किया जाता है। अक्सर ये ग्रुप हील का काम करते हैं, जिनके एक स्टोरीलाइन या स्टोरीलाइन की एक पूरी सीरीज के अंतर्गत उद्देश्य या विरोधी सामान होते हैं। 1930 के गोल्डन एरा या संभवतः उससे भी पहले से ही स्टबल प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा रहे हैं। जैसे जैसे यह खेल आगे बढ़ता गया इनकी भी हिस्सेदारी ज्यादा होती चली गयी।
एक बार जब nWo में इनका चलन हिट हो गया, इनकी तो क्रांति सी आ गयी और हर जगह ऐसे गुट पनपने लगे। मंडे नाइट वॉर्स जब अपने चरम पर था, तब ऐसा लगता था WCW ऐसे ही कई ग्रुप्स पर बुरी तरह आश्रित हो गया था जो इसी समय में बने थे। आख़िरकार जितनी रफ्तार से ये ग्रुप बन रहे थे, उसमें वक़्त के साथ जबर्दस्त गिरावट भी आनी शुरू हो गयी। हालांकि पिछले कुछ सालों में स्टेबल की संख्या में न सिर्फ WWE में बल्कि दुनिया भर में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।
NJPW के बुलेट क्लब की प्रसिद्धि ने इस ट्रेंड को दोबारा गति दे दी है। ऐसे गुट फिर से चलन में हैं और WWE क्रिएटिव्स ने भी फैंस की मांग को देखते हुए इन हील गुटों का फिर से अच्छा प्रयोग करना शुरू कर दिया है। अब जबकि हाल के सालों में ऐसे गुटों का एक तरह से पुर्नजन्म हो रहा है और इस इंडस्ट्री में उनकी भागेदारी बढ़ रही है, तो वे कौन कौन से सबसे सफल स्टेबल हैं, जो हाल के सालों में नजर आये हैं ?
आइये पिछले 5 सालों के 5 सबसे बेहतरीन WWE स्टबल पर एक नजर डालते हैं।

द क्लब

2016 के रॉयल रंबल में अपना डेब्यू करके एजे स्टाइल ने पूरे रैसलिंग वर्ल्ड को हैरान कर दिया था। एक शानदार करियर जिसमें इस बेहतरीन रैसलर ने दुनिया के हर कोने में अपना प्रभुत्व स्थापित किया, के बाद आख़िरकार ये फिनोमिनल WWE सुपरस्टार बन ही गया।
बुलेट क्लब के मेंबर के रूप में स्टाइल, एंडरसन और गैलोज़ ने इस धरती पर सबसे खतरनाक गुट की लक्जरी का पूरा आनंद उठाया। न्यू जापान प्रो रैसलिंग में मिली सफलता और साथ ही अपने डाउन टाइम में किसी दूसरे प्रोमोशनों में काम करने की छूट के बाद भी यह सवाल अक्सर उठता था कि क्या कभी ये तीनों वास्तव में WWE में शामिल होंगे।
हालांकि जैसे ही उन्होंने ऐसा किया, बिज़नेस ने उन्हें हाथों हाथ लिया। WWE के सुपरस्टार किसी नई टीम का सामना तुरंत ही नहीं करते लेकिन यह ग्रुप अच्छी तरह से जांचा और परखा गया पहले से ही था यानि कि लड़ाई के लिए बिलकुल तैयार।
कई महीनों तक काम करने के बाद आख़िरकार एंडरसन और गैलोज़ ने WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा ही लिया। ठीक इसी दौरान एजे स्टाइल भी स्मैक डाउन लाइव ब्लू ब्रांड के जबर्दस्त स्टार बन चुके थे।
अब जबकि क्लब के ये तीनो ही मेंबर टाइटल जीत चुके हैं, अगला कदम इन तीनों को फिर से एक ही बैनर के अंदर लाने का होना चाहिए। इस समय अफवाहें फ़ैल रही हैं कि रैसलमेनिया के बाद इनका आपस में मिलन हो सकता है और जिसके परिणामस्वरूप सम्भवतः ये क्लब एक बार फिर से साथ में आ जाये।

द अथॉरिटी

raw_1106_photo_001-1488032766-800
इससे पहले कभी भी किसी ने सूट पहनकर इतनी गर्मी नहीं पैदा की थी और वो भी रिंग में बेहद काम भागीदारी के बावजूद। ट्रिपल एच एक बेहतरीन अधिकारी तभी से थे, जब वे रैसलिंग किया करते थे।
अपनी वाइफ स्टैफनी के साथ, रैसलिंग के इस बेहतरीन पावर कपल ने खुलकर काम किया और बिना किसी शक के अपनी सोच को हकीकत में बदलने की हिम्मत दिखायी और हर किसी को अथॉरिटी के नीचे आने पर मजबूर किया। अप्रैल 2013 में एक गुट बनने के बाद से ही, द अथॉरिटी ने लगभग दर्जनों मेंबर्स को शामिल होते और बाहर निकलते देखा है।
ट्रिपल एच और स्टैफनी के अलावा, रैंडी ऑर्टन, सैथ रोलिंस, जेमी नोबल, जोए मरकरी, बतिस्ता, बिग शो, केन, द न्यू ऐज ऑउटलॉज़ और हां मिस्टर विंस खुद ये सभी एक या अधिक बार द अथॉरिटी के मेंबर बन चुके हैं।
इस ग्रुप की सबसे शानदार बात यह थी कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि रॉ या स्मैक डाउन में क्या हो रहा है, द अथॉरिटी ने किसी भी उत्थान को दबाकर हर बार कंपनी के आतंक की दोबारा शुरुआत की है। कुल मिलाकर यह दिमाग के इस्तमाल का एक बेहतरीन उदाहरण था।

द न्यू डे

maxresdefault-6-1488032860-800
अगर ज्यादा न कहा जाये तो किसी समय WWE के तीन सुपरस्टार का कैरियर एकदम बेजान हो चला था। बिग ई, कोफ़ी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स तीनों के पास गज़ब का टैलेंट था लेकिन WWE के क्रिएटिव अधिकारियों की मेहरबानी से जो यह तय नहीं कर पा रहे थे कि इन सुपरस्टारों को आगे बढ़ाने के लिए किस दिशा में प्रयास किया जाये, व्यक्तिगत रूप से तीनों अलग अलग कुछ खास नहीं कर पा रहे थे।
शुरुआत में इस द न्यू डे गिमिक के पीछे सोच यह थी कि इसे थोड़े समय के लिए प्रयोग के तौर पर आजमाया जायेगा लेकिन जल्द ही यह एक ऐसा मौका साबित हो गया जो न सिर्फ फायदेमंद रहा बल्कि ऐसा कदम था जिसको लिए जाने की बहुत जरूरत भी थी।
द न्यू डे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और फैंस की प्रतिक्रिया इसे लेकर काफी धीमी रही। वास्तव में फैंस यह जान ही नहीं पा रहे थे कि कैसे और क्यों उन्हें इन सभी को पसंद करना चाहिए। बहरहाल ये तीनों ही इसे सफल बनाने के प्रति प्रतिबद्ध थे और ठीक ऐसा ही उन्होंने आगे किया भी।
द न्यू डे, फ्रीबर्ड के नियम पर वापस गए हो कि टैग टीम चैंपियनशिप के मामले में एक नए और रोमांचकारी तथ्य को जोड़ता था। जैसे ही तीनों ने अपने इस ऐतिहासिक सफर को शुरू किया, द न्यू डे, लेजेंडरी टैग टीम डेमोलिशन के द्वारा बनाए गए सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ता गया।
इसके बावजूद कि द न्यू डे की शुरुआत कैसे हुई एक बात तो अब बिलकुल साफ है.... द न्यू डे निश्चित रूप से शानदार है।

द वायट फैमिली

14_sd_1113_1239_original-1488033186-800
इस बात पर अब भी विश्वास करना बहुत मुश्किल लगता है कि जो आदमी पहले कभी हस्की हैरिस के तौर पर जाना जाता था, वो बिलकुल नए रूप में 21 वीं शताब्दी के सबसे भयानक गुट के लीडर के रूप में दोबारा सामने आया। ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और एरिक रॉवन ने द वायट फैमिली के तौर पर जुलाई 2013 में मेन रोस्टर पर अपना डेब्यू किया था।
अपने डैब्यू के साथ तुरंत ही द वायट फैमिली अपनी एक छाप छोड़ना चाहते थे और उन्होंने बिग मॉन्स्टर केन पर अपना प्रभुत्व साबित कर ऐसा किया भी। केन को रिंग ऑफ़ फायर मैच में हराने के लिए वायट को समरस्लैम में भी जाना था। मेन रोस्टर में आने के बाद से ही, वायट लगातार तबाही का मुख्य कारण बने हुए हैं। इस आईडिया के पीछे किया गया क्रिएटिव काम बेहतरीन है। नए रूप में आने के बाद से वायट, रूप बदलकर आये रैसलरों में सबसे कामयाब रैसलर बन गए हैं।
वायट फैमिली के लिए चीजें अब काफी बदल गयी हैं। एरिक रॉवन अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं जबकि ल्यूक हार्पर बेबी फेस में बदल गए हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ के रोस्टर पर हर चीज और हर किसी को ध्वस्त करके रख दिया है।
वायट फैमिली ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती, हालांकि अंततः वो इसे अमेरिकन एल्फा से हार गए। हालांकि सब कुछ इतना आसान भी नहीं रहा।
द वायट फैमिली के बनने के बाद से ब्रे वायट अब तक अपने कैरियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। कई सालों से मेहनत करने के बाद आखिरकार यह रैसलर WWE चैंपियन के रूप में अपने प्रोफेशन के शिखर पर पहुंच ही गया।

द शील्ड

backstage_20140406hm_0149-1415122939-1488033301-800
जब कभी WWE के इतिहास को दोबारा लिखा जायेगा तो WWE के फैंस द शील्ड को WWE के सबसे महान गुटों में से एक के रूप में देखना चाहेंगे। 2012 सर्वाइवर सीरीज पे पर व्यू के बाद, जब से ये तिकड़ी WWE के मेन रोस्टर में पहुंची है, चीजें कभी भी सामान नहीं रही हैं। हफ्ते दर हफ्ते, रोमन रेंज, डीन एम्ब्रोस और सेथ रोलिंस हर किसी को ध्वस्त करते चले गए। उन्हें किसी कारण की जरूरत नहीं थी, सिर्फ एक शिकार की तलाश रहती थी। एक ऐसी तिकड़ी जिसका उद्देश्य रैसलिंग इंडस्ट्री की नींव को हिलाना था, एक मिशन जिसे उन्होंने लगभग पूरा भी किया।
एक गुट के रूप में वो महान से भी बेहतर हैं। जब वे अलग हुए तब भी हर किसी ने सिंगल कॉम्पिटिशन में उनकी सफलता का आनंद लिया। जैसा हम सभी जानते हैं कि इन तीनो में से हर किसी ने कंपनी के सबसे बड़े टाइटल WWE चैंपियनशिप को कम से कम एक बार तो जरूर जीता है।
जो सफलता शील्ड को मिली है, वो किसी भी और गुट के लिए सपने के समान ही है। जब से उन्होंने अपने रस्ते अलग किये हैं, तब से भी उन सभी ने खुद के लिए अच्छा किया है। ये शायद मान लेना ही सही होगा कि अब एक अंतिम बार और हम शील्ड को एक संयुक्त शक्ति के रूप में नहीं देख पाएंगे।
वास्तव में, ऐसा कई बार लगा कि ये तीनों एक बार फिर मिलने जा रहे हैं लेकिन शायद अभी इसका समय नहीं आया है। जब ऐसा होगा, हर किसी को इसका एहसास होगा।
लेखक - जे कारपेंटर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications