द अथॉरिटी
इससे पहले कभी भी किसी ने सूट पहनकर इतनी गर्मी नहीं पैदा की थी और वो भी रिंग में बेहद काम भागीदारी के बावजूद। ट्रिपल एच एक बेहतरीन अधिकारी तभी से थे, जब वे रैसलिंग किया करते थे।
अपनी वाइफ स्टैफनी के साथ, रैसलिंग के इस बेहतरीन पावर कपल ने खुलकर काम किया और बिना किसी शक के अपनी सोच को हकीकत में बदलने की हिम्मत दिखायी और हर किसी को अथॉरिटी के नीचे आने पर मजबूर किया। अप्रैल 2013 में एक गुट बनने के बाद से ही, द अथॉरिटी ने लगभग दर्जनों मेंबर्स को शामिल होते और बाहर निकलते देखा है।
ट्रिपल एच और स्टैफनी के अलावा, रैंडी ऑर्टन, सैथ रोलिंस, जेमी नोबल, जोए मरकरी, बतिस्ता, बिग शो, केन, द न्यू ऐज ऑउटलॉज़ और हां मिस्टर विंस खुद ये सभी एक या अधिक बार द अथॉरिटी के मेंबर बन चुके हैं।
इस ग्रुप की सबसे शानदार बात यह थी कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि रॉ या स्मैक डाउन में क्या हो रहा है, द अथॉरिटी ने किसी भी उत्थान को दबाकर हर बार कंपनी के आतंक की दोबारा शुरुआत की है। कुल मिलाकर यह दिमाग के इस्तमाल का एक बेहतरीन उदाहरण था।
Edited by Staff Editor