द न्यू डे
अगर ज्यादा न कहा जाये तो किसी समय WWE के तीन सुपरस्टार का कैरियर एकदम बेजान हो चला था। बिग ई, कोफ़ी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स तीनों के पास गज़ब का टैलेंट था लेकिन WWE के क्रिएटिव अधिकारियों की मेहरबानी से जो यह तय नहीं कर पा रहे थे कि इन सुपरस्टारों को आगे बढ़ाने के लिए किस दिशा में प्रयास किया जाये, व्यक्तिगत रूप से तीनों अलग अलग कुछ खास नहीं कर पा रहे थे।
शुरुआत में इस द न्यू डे गिमिक के पीछे सोच यह थी कि इसे थोड़े समय के लिए प्रयोग के तौर पर आजमाया जायेगा लेकिन जल्द ही यह एक ऐसा मौका साबित हो गया जो न सिर्फ फायदेमंद रहा बल्कि ऐसा कदम था जिसको लिए जाने की बहुत जरूरत भी थी।
द न्यू डे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और फैंस की प्रतिक्रिया इसे लेकर काफी धीमी रही। वास्तव में फैंस यह जान ही नहीं पा रहे थे कि कैसे और क्यों उन्हें इन सभी को पसंद करना चाहिए। बहरहाल ये तीनों ही इसे सफल बनाने के प्रति प्रतिबद्ध थे और ठीक ऐसा ही उन्होंने आगे किया भी।
द न्यू डे, फ्रीबर्ड के नियम पर वापस गए हो कि टैग टीम चैंपियनशिप के मामले में एक नए और रोमांचकारी तथ्य को जोड़ता था। जैसे ही तीनों ने अपने इस ऐतिहासिक सफर को शुरू किया, द न्यू डे, लेजेंडरी टैग टीम डेमोलिशन के द्वारा बनाए गए सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ता गया।
इसके बावजूद कि द न्यू डे की शुरुआत कैसे हुई एक बात तो अब बिलकुल साफ है.... द न्यू डे निश्चित रूप से शानदार है।
Edited by Staff Editor