द शील्ड
जब कभी WWE के इतिहास को दोबारा लिखा जायेगा तो WWE के फैंस द शील्ड को WWE के सबसे महान गुटों में से एक के रूप में देखना चाहेंगे। 2012 सर्वाइवर सीरीज पे पर व्यू के बाद, जब से ये तिकड़ी WWE के मेन रोस्टर में पहुंची है, चीजें कभी भी सामान नहीं रही हैं। हफ्ते दर हफ्ते, रोमन रेंज, डीन एम्ब्रोस और सेथ रोलिंस हर किसी को ध्वस्त करते चले गए। उन्हें किसी कारण की जरूरत नहीं थी, सिर्फ एक शिकार की तलाश रहती थी। एक ऐसी तिकड़ी जिसका उद्देश्य रैसलिंग इंडस्ट्री की नींव को हिलाना था, एक मिशन जिसे उन्होंने लगभग पूरा भी किया।
एक गुट के रूप में वो महान से भी बेहतर हैं। जब वे अलग हुए तब भी हर किसी ने सिंगल कॉम्पिटिशन में उनकी सफलता का आनंद लिया। जैसा हम सभी जानते हैं कि इन तीनो में से हर किसी ने कंपनी के सबसे बड़े टाइटल WWE चैंपियनशिप को कम से कम एक बार तो जरूर जीता है।
जो सफलता शील्ड को मिली है, वो किसी भी और गुट के लिए सपने के समान ही है। जब से उन्होंने अपने रस्ते अलग किये हैं, तब से भी उन सभी ने खुद के लिए अच्छा किया है। ये शायद मान लेना ही सही होगा कि अब एक अंतिम बार और हम शील्ड को एक संयुक्त शक्ति के रूप में नहीं देख पाएंगे।
वास्तव में, ऐसा कई बार लगा कि ये तीनों एक बार फिर मिलने जा रहे हैं लेकिन शायद अभी इसका समय नहीं आया है। जब ऐसा होगा, हर किसी को इसका एहसास होगा।
लेखक - जे कारपेंटर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor