Ad
हॉलीवुड और रैसलिंग को एक साथ जोड़ने का काम ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने किया है। आज वो एक बड़े मूवी स्टार हैं लेकिन उन्होंने पहले दर्शकों का दिल अपनी रैसलिंग से जीता। स्टोन कोल्ड की तरह ही रॉक की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उनके डेब्यू पर दर्शकों ने "डाई रॉकी" के चैंट्स लगाए। लेकिन फिर उनके हील टर्न होने पर सभी दर्शक उनकी ओर आकर्षित हुए। उसके बाद उन्होंने अपने आप को "द रॉक" कहना शुरू कर दिया। इसके बाद रॉक के माइक स्किल्स में भी सुधार आया और वो ज्यादा अच्छा काम करने लगे। रॉक ने अपने करियर में कई यादगार मैचेस दिए और कई ख़िताब जीतने। इस वजह से उन्हें दर्शकों का समर्थन मिला और आज वो दर्शकों के एक चहिते सुपरस्टार हैं।
Edited by Staff Editor