#3 एजे स्टाइल्स
Ad
जहां साल 2016 एजे स्टाइल्स के नाम रहा तो वहीं उन्होंने साल 2017 में उससे अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया। द फिनोमिनल वन ने साबित कर दिखाया की वो इस समय WWE के सबसे अच्छे रैसलर हैं।
रॉयल रम्बल पर जॉन सीना के हाथों मैच ऑफ द ईयर में अपना ख़िताब हारने के बाद रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन के साथ उनका फिउड हुआ।
फिर स्टाइल्स दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे और उन्होंने दोबारा WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली। सर्वाइवर सीरीज पर स्टाइल्स को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कमज़ोर बुक नहीं किया गया। उन्होंने लैसनर जैसे बीस्ट को कड़ी टक्कर दी जिससे स्टाइल्स के लिए सभी का सम्मान बढ़ गया।
फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैचेस से उन्होंने साबित कर दिखाया कि क्यों उन्हें "फिनोमिनल" कहा जाता है।
Edited by Staff Editor