#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2017 के सबसे सफल स्टार हैं। पूरे साल उन्होंने पूरे रोस्टर पर आतंक मचाया है और उम्मीद करते हैं कि ये आगे भी जारी रहेगा। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन के सिंगल्स करियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन फिर समय के साथ उनमें काफी सुधार हुआ।
रॉ रोस्टर पर स्ट्रोमैन ऐसे मॉन्स्टर साबित हुए जिनपर लगाम लगाना मुश्किल रहा है। किसी भी रैसलर में स्ट्रोमैन पर लगाम लगाना मुश्किल रहा है। चाहे फास्टलेन पर रोमन रेन्स रहे हों या फिर नो मर्सी पर ब्रॉक लैसनर।
ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के ऐसे मॉन्स्टर हैं जिनके पास भरपूर मोमेंटम है और आने साल भी उनके लिए बेहद खास होगा।
लेखक: केबिन पीटर्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor