#1 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर के कारण WWE पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ा है। इनके कारण फैंस का भरोसा WWE पर बना है। मैकमैहन ने इनके किरदार को काफी अच्छी तरीके से बनाया है। इन्हें हल्क होगन और वॉरियर जैसे टॉप रैसलर्स पर बेरहमी से हमला करने भी मौका दिया गया था। द अंडरटेकर समय के साथ-साथ WWE इतिहास के सबसे मशहूर रैसलर बन गए। अंडरटेकर का किरदार WWE के मार्केट में छा गया और उन्होंने रैसलिंग फैंस में थोड़ा डर भी पैदा किया। लेखक- निखिल चौहान अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor