Backlash के इतिहास के 7 सर्वश्रेष्ठ पल

hqdefault-1494319864-800 (1)

WWE बैकलैश एक स्टेज है जिसने WWE के इतिहास में कई शानदार पल दिए है, बावजूद इसके यह पे-पर-व्यू 2016 में स्मैकडाउन लाइव पर वापसी करने से पहले सात साल के WWE प्रोग्रामिंग से ऑफ थी। इस समय यह स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव इवेंट के रुप में अपनी स्थिति बनाए हुए है और इस साल इस पे-पर-व्यू को होने में दो हफ्तें का समय बचा है। रैसलमेनिया 33 के बाद यह स्मैकडाउन लाइव का पहला पे-पर-व्यू है, निश्चित रुप से इसमें कई शानदार चीजें देखने को मिलेगी और इसके लिए हमें इंतजार करना पड़ेगा। इस साल बैकलैश पर कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे जिसमें WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच मैच तय है। बैकलैश का इतिहास काफी शानदार रहा है आइए आपको बताते है बैकलैश के इतिहास के 7 सबसे पलों के बारें में जिसे आपको जरुर जानना चाहिए।

Ad

गोल्डबर्ग का WWE पे-पर-व्यू डेब्यू

जब गोल्डबर्ग ने रॉक अॅप्रिसिएशन नाइट को क्रैश करके और द पीपल्स चैंपियन को बाहर निकालने से अपनी WWE की शुरुआत की तो पहली बार एक WWE रिंग के अंदर उनकी उत्तेजना देखने लायक थी। कई हफ्तों के बिल्ड अप के बाद गोल्डबर्ग 2003 बैकलैश पर मैच के लिए सेट हुए। गोल्डबर्ग की यह शानदार शुरुआत थी और बैकलैश के जरिए फैंस के बीच उन्हें पहचान मिलने में आसानी हुई। बैकलैश से गोल्डबर्ग ने WWE में छोटा लेकिन एक शानदार सफर तय किया। रैंडी ऑर्टन और कैक्टस जैक कट्टर randy-1494319890-800 रैंडी ऑर्टन आज के समय के सुपरस्टार जरुर है लेकिन 2004 में वह इस तरह से नहीं थे। सही माएने में कहा जाए तो एक प्रोफेशनल रैसलर के रुप उन्होंने कुछ खास नहीं किया था, लेकिन बैकलैश 2004 पर सबकुछ बदल गया। बैकलैश पर मिक फॉली और रैंडी ऑर्टन के बीच एक WWE चैंपियनशिप के लिए एक हार्डकोर मैच देखने को मिला, जिसे रैंडी ऑर्टन ने हासिल किया। इस जीत के बाद रैंडी ऑर्टन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह 13 बार WWE वर्ल्ड टाइटल जीत चुके है। पहले बैकलैश के मेन इवेंट पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक hqdefault-1-1494319966-800 बैकलैश का पहला संस्करण साल 1999 में हुआ, मेन इवेंट के दौरान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के बीच शेन मैकमैहन के साथ नो डिस्क्वालिफिकेशन स्पेशल गेस्ट रेफरी मैच देखने को मिला, जिसमें शेन मैकमैहन और स्पेशल गेस्ट रेफरी के रुप नें नज़र आए। दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। वास्तव में यह पहले बैकलैश के मेन इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट मैच था। इस मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने द रॉक को हराकर WWF चैंपियनशिप का बचाव किया। हल्क होगन का WWE चैंपियनशिप जीतना 20020421_hogan_hhh-1494319987-800 2002 में हुई बैकलैश पर हल्क होगन और ट्रिपल एच के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। कई कारणों से यह एक शानदार पल था, इस मैच में हल्क होगन ने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली। यह पहली बार था जब WWE में वापसी के बाद हल्क होगन इस पे-पर-व्यू अपनी हॉलीवुड गिमिक में नज़र आए थे। दूसरी बात कि यह पहला मौका था जब हल्क होगन ने 1990 में अपने शानदार दिनों के बाद पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। हार्डी बॉयज़ के बीच "आई क्विट" मैच 20090426_hardy_use-1494320014-800 2016 में बैकलैश की हुई वापसी से पहले हम आपको 2009 में हुए दो ऐसी एंट्री के बारे में बताने जा रहे है जो वाकई शानदार थी, बैकलैश 2009 पर मैट हार्डी और जैफ हार्डी के बीच एक आई क्विट मैच देखने को मिला। पीपीवी के स्तर को बढ़ाने के लिए यह वाकई एक परफेक्ट मैच था। यह मैच एक हार्ड हिटिंग इनकाउंटर था, जिसके कारण इस मैच की एंडिग थोड़ी छोटी थी, हम इस मैच के बारे में ज्यादा बता कर इस मैच का मजा नहीं खत्म करना चाहते हैं, हमें लगता है कि आपको इस मैच को जरुर देखना चाहिए। एजे स्टाइल्स का WWE चैंपियनशिप जीतना 20160911_backlash_ambrosestyles_hq2-4550d2dfa5052664b4eacde7c1e0821f-1494320043-800 बैकलैश 2016 पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। बैकलैश 2016 पर WWE चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ, और एजे स्टाइल्स ने इस मैच में सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। एजे स्टाइल्स के फैंस के लिए यह वाकई एक ऐसा पल था जिसकी उन्हें शायद कभी उम्मीद नहीं थी। यह न केवल बैकलैश का सबसे शानदार पल था, बल्कि यह WWE के इतिहास का सबसे शानदार पल था। लास्ट मैन स्टेंडिग 1280x720-xia-1494320073-800 बैकलैश 2009 पर एक और शानदार मैच देखने को मिला, जिसमें जॉन सीना और एज एक लास्ट मेन स्टेडिंग मैच में एक दूसरे के आमने-सामने थे। यह इस पे-पर-व्यू के सबसे शानदार मैच में से था या यू कहें कि WWE के सभी समय के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से था। आपको इस मैच को जरुर देखना चाहिए, हम इस मैच के परिणाम को बताकर इस मैच के मज़ा खराब नहीं करना चाहेंगे, आपको इस मैच को जरुर देखना चाहिए। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications