रैंडी ऑर्टन आज के समय के सुपरस्टार जरुर है लेकिन 2004 में वह इस तरह से नहीं थे। सही माएने में कहा जाए तो एक प्रोफेशनल रैसलर के रुप उन्होंने कुछ खास नहीं किया था, लेकिन बैकलैश 2004 पर सबकुछ बदल गया। बैकलैश पर मिक फॉली और रैंडी ऑर्टन के बीच एक WWE चैंपियनशिप के लिए एक हार्डकोर मैच देखने को मिला, जिसे रैंडी ऑर्टन ने हासिल किया। इस जीत के बाद रैंडी ऑर्टन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह 13 बार WWE वर्ल्ड टाइटल जीत चुके है।
Edited by Staff Editor